दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, 200 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी 25900 के पास कर रहा ट्रेड; इन शेयरों ने किया धमाका
सेंसेक्स-निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 247.30 अंक की बढ़त के साथ 84,910.29 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 68.35 अंक चढ़कर 25,909.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। मार्केट ब्रेड्थ की बात करें तो 1439 शेयरों में तेजी रही, 727 शेयर लाल निशान में बंद हुए और 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। यह साफ संकेत है कि बाजार में मजबूत खरीदारी लौट रही है।
इन शेयरों ने किया आज मार्केट में धमाका
निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो आज हिंडाल्को, ट्रेंट, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल और मैक्स हेल्थकेयर सबसे आगे रहे। मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसने बाजार की मजबूती में अहम भूमिका निभाई।
इन बड़े शेयरों में रही कमजोरी
वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज शेयर आज गिरावट का सामना करते रहे। टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस और सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। आईटी और लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर ने बाजार को थोड़ी कमजोरी दिखाई।
