Loading...

सीकर के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्लीपर बस में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 15 घायल

जानकारी के मुताबिक जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर और सामने से आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार रात आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर होते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रात के 10.40 का वक्त हो रहा था। दोनों वाहनों की भीषण टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग हादसे की जगह पर पहुंचकर घायलों की मदद करने लगे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने इस भीषण हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

मौके पर पहुंची पलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर वाहन तेज रफ्तार से फर्राटे भरते हैं। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार भी इस हादसे की एक वजह हो सकती है। हो सकता है तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और यह टक्कर हो गई। फिलहाल यह जांच का विषय है।