Loading...

IPL ऑक्शन में दिखेगा कप्तान श्रेयस अय्यर का जलवा? संभाल सकते हैं रिकी पोंटिंग की जिम्मेदारी

ऑक्शन में अय्यर निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि अगर आखिरी पलों में प्लान में कोई बदलाव नहीं होता है, तो अय्यर अबू धाबी में ऑक्शन में मौजूद रहेंगे। पिछले सीजन पंजाब को फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुई ODI सीरीज के बाद से चोट की वजह से मैदान से दूर हैं। अगर अय्यर अबू धाबी पहुंचते हैं तो वह ऑक्शन टेबल पर बैठने वाले तीसरे कप्तान बनेंगे। इससे पहले गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ऑक्शन में बतौर कप्तान शिरकत कर चुके हैं।

पंजाब फ्रेंचाइजी के हेड कोच रिकी पोंटिंग के अबू धाबी जाने की संभावना बेहद कम है। रिकी पोंटिंग इस समय ऑस्ट्रेलियन चैनल सेवन नेटवर्क के साथ एशेज कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं और 17 दिसंबर को एडेलेड में तीसरा टेस्ट शुरू होना है। माना जा रहा है कि पोंटिंग की गैर-मौजूदगी केवल कमेंट्री जिम्मेदारियों की वजह से नहीं है क्योंकि पंजाब किंग्स के पास ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा रकम नहीं हैं। टीम के पास 11.5 करोड़ रुपये का पर्स बचा है और वे अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही खरीद सकते हैं, जिनमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

लैंगर और टॉम मूडी भी रहेंगे मौजूद

दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ऑक्शन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने एशेज सीरीज के बीच क्रिकट ऑस्ट्रेलिया से अनुमति लेकर अबू धाबी जाने का फैसला किया है। क्रिकट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के अनुसार यह व्यवस्था पिछले साल जैसी ही होगी, जब विटोरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच जेद्दा में हुए ऑक्शन में शामिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया से कई बड़े नाम इस बार ऑक्शन में दिखेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टेबल पर मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और फ्रेंचाइजी के ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी मौजूद रहेंगे।