धुरंधर की तारीफ के बाद क्या बोले ऋतिक रोशन, लोगों ने याद दिला दी फाइटर और वॉर जैसी फिल्में
इस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
ऋतिक रोशन ने धुरंधर की कहानी और कलाकारों की प्रशंसा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे वो लोग पसंद हैं जो कहानी के भंवर में उतर जाते हैं और उसे अपने वश में कर लेते हैं, जब तक कि उनका दिल खुल न जाए और वो पर्दे पर न उतर जाए। धुरंधर इसका एक उदाहरण है। मुझे कहानी बहुत पसंद आई। यही तो सिनेमा है।' अभिनेता ने फिल्म के दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव से असहमति जताते हुए लिखा, 'मैं इसकी राजनीति से असहमत हो सकता हूं और दुनिया के नागरिक के रूप में फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारियों पर बहस कर सकता हूं। फिर भी, सिनेमा के विद्यार्थी के रूप में मुझे यह फिल्म कितनी पसंद आई और इससे मैंने कितना कुछ सीखा, इसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। अद्भुत।'
लोगों ने याद दिलाई वॉर और फाइटर
वहीं ऋतिक की धुरंधर के लिए तारीफें लोगों को पसंद आई है और पॉलिटिक्स पर असहमति को लेकर उनकी फिल्मों को भी याद किया है। कुछ फैन्स ने कहा कि ऋतिक रोशन की खुद की फिल्में जैसे वॉर और फाइटर पाकिस्तान को ही टारगेट करके दिखाई गई हैं। ऐसे में धुरंधर की पॉलिटिक्स से कैसे असहमति जता सकते हैं। हालांकि ऋतिक ने इस फिल्म को लेकर कोई नेगेटिव बात नहीं की और खूब तारीफ भी की है। ऋतिक ने यहां तक कहा कि एक सिनेमा का छात्र होने के नाते मैंने इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है।
क्या है धुरंधर की कहानी?
यह फिल्म एक गुप्त जासूस की कहानी है जो पाकिस्तान के कराची के लयारी इलाके में गिरोहों और आपराधिक गिरोहों को खत्म करने की कोशिश करता है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सारा अर्जुन, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और आजकल चर्चा में चल रहे अक्षय खन्ना ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, दो भागों में बंटी इस कहानी का सीक्वल अगले साल रिलीज होगा।
