गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: वीज़ा होगा कैंसिल, बैंकॉक ले जाएगी थाईलैंड पुलिस, जानें अब क्या होगा लूथरा ब्रदर्स का?
तो ऐसे होगा लूथरा बंधुओं का प्रत्यर्पण…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वीज़ा कैंसिल करने के बाद अब थाईलैंड पुलिस सौरभ और गौरव लूथरा, दोनों भाइयों को फुकेट से बैंकॉक ले जाएगी। उन्हें अब बैंकॉक में थाई इमीग्रेशन के डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा। दोनों के कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ की क़ानूनी प्रक्रिया के बाद सोमवार या मंगलवार तक उन्हें ‘इमरजेंसी सर्टिफिकेट’ जारी किया जाएगा, जिससे वे पासपोर्ट निलंबित होने के बावजूद भारत की एक तरफ़ा वापसी यात्रा कर सकें। इसके बाद ही उनके प्रतर्पण की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
बुधवार तक लूथरा ब्रदर्स को गोवा लाया जाएगा
इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी होने के बाद उनकी टिकट्स बुक की जाएगी और उन्हें भारतीय अधिकारियों के साथ भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। भारत लैंड करते ही उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा और अगले 24 घंटों के भीतर उन्हें गोवा की अदालत में पेश किया जाएगा जहाँ अदालत से उनकी पुलिस हिरासत ली जाएगी। (अब तक की जानकारी के मुताबिक, उनें बैंकॉक से दिल्ली और दिल्ली से गोवा लाए जाने पर विचार किया गया है।) ऐसे में मंगलवार या बुधवार तक लूथरा बंधुओं को गोवा लाया जाएगा।
