शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, निफ्टी 25950 के ऊपर खुला; सेंसेक्स 250 अंक उछला
निफ्टी पर इस दिन हिंडाल्को, एलएंडटी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक जैसे बड़े शेयरों ने निवेशकों को मुनाफा दिया। वहीं मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, टेक महिंद्रा, SBI लाइफ इंश्योरेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर नुकसान में रहे। एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों और आर्थिक सुधार की उम्मीदों का असर दिख रहा है।
आज किन शेयरों पर रहेंगी नजर?
आज विशेष रूप से पिरामल फार्मा, इन्फोसिस, रामा स्टील ट्यूब्स, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, TRF, NBCC, वेदांता, RRP डिफेंस, होनासा कंज्यूमर, टाटा पावर और सायंट जैसी कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में भी उतार-चढ़ाव नजर आया। भारतीय रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 90.42 पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 90.36 के मुकाबले थोड़ा कमजोर है।
लगातार गिरता रुपया...
वहीं, करेंसी मार्केट में भी भारतीय रुपया कमजोर नजर आया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 90.42 के रिकॉर्ड नजदीकी स्तर पर खुला, जो पिछले बंद स्तर 90.36 से थोड़ा कमजोर है। विदेशी निवेश और डॉलर की मजबूती के चलते रुपया फिलहाल दबाव में है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर वैश्विक बाजार में स्थिरता बनी रही और घरेलू आर्थिक संकेत पॉजिटिव रहे, तो निफ्टी और सेंसेक्स में और तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि आज के ट्रेडिंग में मार्केट मूवमेंट और प्रमुख स्टॉक्स की खबरों पर खास ध्यान दें।
