Loading...

एंड्रॉइड फोन में आया इमरजेंसी में लाइव वीडियो भेजने वाला फीचर, टेंशन में आईफोन यूजर्स

क्या है Dubbed Emergency Live Video?

गूगल की यह नई सर्विस एंड्रॉइड फोन की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) पर बेस्ड है, जो किसी इमरजेंसी की स्थिति में सटीक लोकेशन के साथ अन्य जानकारियां मुहैया कराती है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। इसमें इमरजेंसी में कॉल या टेक्स्ट भेजने के दौरान डिस्पैचर (इमरजेंसी कॉल वाले यूजर) आपको फोन पर लाइव वीडियो शेयर करने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकता है।

यूजर बस एक टैप करके अपने कैमरे से सुरक्षित तौर पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं। इससे रिस्पॉन्डर की स्थिति का आकलन करने में मदद होगी और उसे सही समय पर सही मदद मिल सकेगी। यह फीचर खास तौर पर हेल्थ इमरजेंसी जैसे कि CPR के जरिए जान बचाने के लिए यूज किया जा सकता है। गूगल का दावा है कि यह फीचर पूरी तरह से एनक्रिप्टेड है यानी लाइव वीडियो फीड का डेटा स्टोर नहीं होता है। यह केवल इमरजेंसी कॉल डिस्पैचर और रिस्पॉन्डर के बीच रहता है। इसके अलावा यूजर इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं। अगर, वो किसी भी समय चाहते हैं कि वीडियो शेयरिंग बंद हो जाए तो ऐसा करना संभव होगा।

इन देशों में शुरू हुई सुविधा

गूगल ने इस फीचर को फिलहाल अमेरिका, जर्मनी और मैक्सिको के चुनिंदा क्षेत्र में लाइव किया है। यह फीचर Android 8 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले फोन को सपोर्ट करेगा। आने वाले समय में इसे भारत समेत कई अन्य देशों के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। हालांकि, गूगल ने फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Image Gallery