Loading...

गुड न्यूज़! SBI और इस सरकारी बैंक ने भी सस्ता कर दिया लोन, 0.25% घटाया ब्याज, नई दरें इस तारीख से होंगी लागू

यह कदम उस समय उठाया गया है, जब RBI ने इस वर्ष चौथी बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है, ताकि आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके। SBI ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को भी सभी अवधियों के लिए 5 बेसिस प्वाइंट तक घटाया है।

जान लें दरें

  • 1 साल की MCLR: 8.75% → 8.70%
  • अन्य अवधियों की दरों में भी 5 bps की कटौती
  • साथ ही बैंक ने बेस रेट/BPLR को 10% से घटाकर 9.90% कर दिया है।

FD पर भी हल्का संशोधन

  • SBI ने 2 से 3 वर्ष से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर घटाकर 6.40% कर दी है।
  • विशेष FD योजना 444 दिन (अमृत वृष्टि) की दर 6.60% से घटाकर 6.45% कर दी गई है।
  • अन्य परिपक्वता वाली FDs की दरें जस की तस रखी गई हैं, जो दर्शाता है कि बैंक अभी भी जमाओं को आकर्षित करने के लिए दबाव में है।

IOB ने भी घटाए लोन ब्याज दरें

  • सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक यानी IOB ने भी 15 दिसंबर 2025 से नई दरें लागू करते हुए अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
  • रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर): 8.35% → 8.10%
  • MCLR में भी 3 महीने से 3 साल तक की अवधियों पर 5 bps की कटौती

ग्राहकों को बड़ी राहत- EMI होगी कम

SBI और IOB दोनों की ब्याज दरों में कमी का सीधा फायदा होम लोन, वाहन लोन, पर्सनल लोन ग्राहकों को मिलेगा। इन सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं की EMI कम हो जाएगी। साथ ही MSME और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए भी कर्ज की लागत घटेगी, जिससे कार्यशील पूंजी की उपलब्धता बढ़ेगी, व्यापार संचालन आसान होगा, निवेश में तेजी आएगी।

Image Gallery