मेसी को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक ने कैंसिल किया हनीमून; तो एक ने कही डिवोर्स की बात
लियोनल मेसी को देखने के लिए नवविवाहित जोड़े ने कैंसिल किया हनीमून
लियोनल मेसी का एक फैन बताता है कि सर हम लोगों की 5 दिसंबर को लव मैरिज हुई थी। उसके बाद हम लोगों का हनीमून का प्लान था। मेसी आने वाला था, तो हम लोगों ने उसे कैंसिल कर दिया। हम पहले मेसी को देखेंगे और उसके बाद हनीमून पर जाएंगे। मेसी को 10 से 12 सालों से फॉलो कर रहे हैं। वह जिस भी क्लब से खेलते हैं, उसे फॉलो करते हैं।
महिला फैन ने बताया है कि पिछले फ्राइडे को हमारी शादी हुई थी और हमने सोचा कि लियोनल मेसी आ रहे हैं, तो हम हनीमून को छोड़ देते हैं। अभी यह जरूरी है। हम लोग साल 2010 से मेसी को फॉलो कर रहे हैं। पिछली बार जब मेसी 2011 में भारत आए थे, तो हम बहुत ही छोटे थे। हमें उन्हें देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं।
मेसी को देखने के लिए वाइफ को दे सकता हूं डिवोर्स: नेपाली फैन
नेपाल का एक फैन जो लियोनल मेसी को देखने के लिए भारत आया था। उसने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मेसी को देखना मेरा सपना था और सिर्फ मेसी को देखने के लिए मैंने टिकट खरीदे हैं। मैं अपने परिवार, अपने पिता, माता और भाई का भी जिक्र करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां आने की अनुमति दी और मेरे सपने को साकार किया। इसके बाद फैन ने मजाक भी कहा कि अपनी मेसी को देखने के लिए अपनी वाइफ को भी डिवोर्स दे सकता हूं। मैं मेसी को देखने के लिए कॉलेज छोड़कर इतनी दूर से यहां आया हूं।
कोलकाता के बाद हैदराबाद जाएंगे लियोनल मेसी
लियोनल मेसी कोलकाता पहुंच चुके हैं, जहां वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी कार्यक्रम में वह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और पश्चिचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल सकते हैं। इसी बाद वह अपनी एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। फिर वह हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
