धुरंधर के इस गाने ने काटा हंगामा, ग्लोबल चार्ट पर बनाई जगह, अक्षय खन्ना के डांस ने भी लूटी महफिल
FA9LA स्पॉटिफाई पर कर रहा है ट्रेंड
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि उनके इस बहरीनी रैप को स्थानीय कलाकार फ्लिपराची ने गाया है। इसके साथ ही 'FA9LA' गाने ने फ्लिपराची के करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ दिया है। शुक्रवार 12 दिसंबर को रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करके घोषणा की कि उनका यह शानदार गाना 'स्पॉटिफाई की वायरल 50 ग्लोबल लिस्ट' में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस लिस्ट में स्पॉटिफाई के उन टॉप 50 गानों को शामिल किया गया है जो दुनिया भर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। गानों की रैंकिंग शेयर, प्लेलिस्ट में शामिल होने, स्ट्रीम में अचानक उछाल और सोशल मीडिया पर चर्चा के आधार पर तय की जाती है। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फ्लिपराची ने लिखा, 'दुनिया का 1 वायरल ट्रैक'।अक्षय खन्ना ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है।
अक्षय खन्ना ने लूटी महफिल
धुरंधर फिल्म के गाने 'फा9ला' में अक्षय खन्ना के डांस मूव्स की खूब चर्चा हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इसे खुद कोरियोग्राफ किया था? एक इंटरव्यू में उनके कोरियोग्राफर ने बताया कि यह सीन एक साधारण एंट्री का होना था, लेकिन अक्षय खन्ना ने इसमें अपना टच जोड़कर इसे खास बना दिया। काले सूट और सनग्लासेस में अक्षय खन्ना का स्वैग देखने लायक है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन भी हैं। अक्षय खन्ना ने धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाया है।
