Loading...

बीजेपी के लिए क्‍यों खास है केरल का ये चुनाव? जानें

भाजपा का लक्ष्य केरल के प्रमुख निगमों पर कब्जा जमाना और नगरपालिकाओं और ग्राम पंचायतों में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाना है। एनडीए गठबंधन ने इस बार केरल के लगभग 90% सीटों पर चुनाव लड़ा है, जो स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर गठबंधन के लिए अब तक का सबसा बड़ा नंबर है। 

केरल निर्वाचन आयोग के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनाव के दोनों चरणों में राज्यभर के वार्ड में चुनाव लड़ रहे 75,632 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 2,86,62,712 मतदाता पात्र थे। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है और बता दें कि इस बार इस चुनाव में दो करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला था।