Loading...

इधर तुर्कमेनिस्तान में मीटिंग कर रहे थे एर्दोगन और पुतिन, उधर रूस ने काला सागर में तुर्की के जहाज पर कर दिया मिसाइल अटैक

हमले का वीडियो आया सामने

तुर्की के जहाज पर काला सागर में रूसी हमले के बाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहाज आग की लपटों में घिर गया है और धू-धू करके तेजी से जल रहा है। बता दें कि काला सागर में रूसी जहाजों को निशाना बनाने की यूक्रेनियों को अनुमति देने के बाद तुर्की के खिलाफ रूस की यह पहली कड़ी प्रतिक्रिया है। रूस ने तुर्की के मालवाहक जहाज को मिसाइल हमले में उड़ा दिया है।