पुलिसवालों से भिड़ा शख्स, जमीन पर पटका; प्रयागराज में मारपीट का नया VIDEO आया सामने
- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पुलिसवालों से भिड़ा शख्स, जमीन पर पटका; प्रयागराज में मारपीट का नया VIDEO आया सामने
पुलिसवालों से भिड़ा शख्स, जमीन पर पटका; प्रयागराज में मारपीट का नया VIDEO आया सामने
प्रयागराज के चन्द्रलोक चौराहे पर शराब के नशे में 2 लोग आपस मारपीट कर रहे थे जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। उसी दौरान वहां से पुलिस की गाड़ी जा रही थी। पुलिसवालों ने मारपीट करने वालों को हटाया तो उसमें से एक शख्स पुलिस से ही भिड़ गया।
यूपी के प्रयागराज में कार टकराने के बाद 2 लोगों के बीच हुई मारपीट पर बचाव करने पहुंची पुलिस पर एक शख्स ने हमला कर दिया। इस मामले में एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि शराब के नशे में शख्स पुलिस को पकड़ कर गिर जाता है। बहादुरगंज चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन शख्स ने उनसे भी धक्का मुक्की की। इसके बाद ACP कोतवाली मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और शख्स को बल का प्रयोग करके हिरासत में लिया। हालांकि कोतवाली में 2 घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रयागराज के चन्द्रलोक चौराहे पर शराब के नशे में 2 लोग आपस मारपीट कर रहे थे जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। उसी दौरान वहां से पुलिस की गाड़ी जा रही थी। पुलिसवालों ने मारपीट करने वालों को हटाया तो उसमें से एक शख्स पुलिस से ही भिड़ गया और पुलिसकर्मियों से छीना झपटी करने लगा। इसी दौरान वहां भीड़ जमा हो गई और हंगामा होने लगा। सूचना पर बहादुर गंज चौकी से पुलिस पहुंची। लोगों को समझाने की कोशिश हुई लेकिन शराब के नशे में शख्स पुलिस से भी मारपीट और धक्का मुक्की करने लग गया। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया।
पकड़े गए एक शख्स का नाम कमलेश उर्फ लाला हैं जो इसी इलाके का रहने वाला है। इसी ने पुलिस से अभद्रता की थी।
DCP ने क्या कहा?
DCP मनीष शांडिल्य के मुताबिक शख्स शराब के नशे में था। उसने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को बुलाकर उसे सौंप दिया था। हालांकि मारपीट करने वाले इतनी आसानी से छूट गए इससे लोगों में काफी नाराजगी हैं।
