Loading...

Year Ender 2025: इतनी बढ़ गई शाहरुख खान की नेटवर्थ, सीधे बिलेनियर क्लब में मारी एंट्री, बने सबसे अमीर एक्टर

बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर

1 अक्टूबर को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इसका खुलासा हुआ कि शाहरुख खान अब बिलेनियर्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं। बॉलीवुड में बीते कई सालों से शाहरुख खान ने सबसे अमीर एक्टर के तौर पर अपनी जगह बना रखी है और 2025 में भी रईसी के मामले में उनका ही दबदबा देखने को मिला। 2025 के अंत तक शाहरुख खान ने सबसे अमीर एक्टर के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी। हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, इस साल शाहरुख खान की नेटवर्त 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12,490 करोड़ हो गई और इसी के साथ शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर बन गए।

बेस्ट फ्रेंड की कमाई में भी है दम

शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के जिस सेलिब्रिटी ने हुरुन रिच लिस्ट 2025 में अपनी जगह बनाई, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड और अभिनेत्री जूही चावला थीं, जो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। जूही चावला की नेटवर्थ 7790 करोड़ रुपये बताई गई। वहीं तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन रहे, जिनकी नेटवर्थ 2160 करोड़ रुपये है।

कमाई के सोर्स

शाहरुख खान की संपत्ति की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा योगदान उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। करीब 2 दशकों में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले शाहरुख खान ने कई फिल्में बनाईं, जो हिट रहीं और जबरदस्त कमाई की। उन्होंने वीएफएक्स और डिजिटल उपक्रमों में भी खूब निवेश किया है। शाहरुख खान की कंपनी 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनापे वाली प्रोडक्शन कंपनी में से एक है। इसके अलावा शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के भी को-ओनर हैं और इसकी स्पॉन्सरशिप डील्स और लीग रेवेन्यू से खूब पैसे कमाते है। शाहरुख अपनी फिल्मों और रियल स्टेट से भी खूब कमाई करते हैं।