दिल्ली में आधी रात को 2 सगे भाइयों की हत्या से सनसनी, बुआ के बेटों ने मारी गोली?
मृतकों के बड़े भाई का आरोप, बुआ के बेटों ने की हत्या
जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में सोमवार-मंगलवार की रात यह वारदात हुई। चश्मदीदों का कहना है कि दोनों को 10 से 12 गोलियां मारी गई हैं। वारदात वाली जगह पर 30 से ज्यादा गोलियां चली हैं। फिलहाल हत्या की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है। मृतक के भाई वसीम का कहना है कि उनकी सगी बुआ के लड़कों के साथ कहासुनी हुई थी उनमें से एक ने इनको गोली मारी है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक जाफराबाद पुलिस स्टेशन में धारा 103(1)/3(5) बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
