Loading...

साल का आखिरी प्रदोष व्रत कब है 16 या 17 दिसंबर? नोट कर लें सही डेट, मुहूर्त और पूजा विधि

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 2025 (Pradosh Vrat Shubh Muhurat 17 December 2025)

  • प्रदोष पूजा मुहूर्त - 05:27 पी एम से 08:11 पी एम
  • त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - 16 दिसंबर 2025 को 11:57 पी एम बजे
  • त्रयोदशी तिथि समाप्त - 18 दिसंबर 2025 को 02:32 ए एम बजे

बुध प्रदोष व्रत पूजा विधि (Budh Pradosh Vrat Puja Vidhi)

  1. इस दिन व्रती को नित्यकर्मों से निवृत होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए और पूरे दिन उपवास करना चाहिए।
  2. पूरे दिन उपवास के बाद शाम के प्रथम प्रहर में फिर से स्नान करके सफेद वस्त्र धारण करने चाहिए और ईशान कोण में प्रदोष व्रत की पूजा के लिये स्थान का चुनाव करना चाहिए।
  3. पूजा स्थल को गंगाजल या साफ जल से शुद्ध करने के बाद, गाय के गोबर से लीपकर मंडप तैयार करना चाहिए।
  4. इस मंडप में पांच रंगों से कमल के फूल की आकृति बनानी चाहिए। अगर ये संभव न हो तो बाजार में कागज पर अलग-अलग रंगों से बनी कमल के फूल की आकृति भी ले सकते हैं।
  5. साथ में भगवान शिव की एक मूर्ति या तस्वीर भी रखिए।
  6. इस तरह मंडप तैयार करने के बाद पूजा की सारी सामग्री अपने पास रखकर कुश के आसन पर बैठकर, उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके शिव जी की पूजा करें।
  7. पूजा के एक-एक उपचार के बाद- “ऊं नमः शिवाय” का जप करें। जैसे-जैसे पुष्प अर्पित करें और “ऊं नमः शिवाय” कहें, फल अर्पित करें और “ऊँ नमः शिवाय” जपें। 
  8. इसके बाद बुध प्रदोष व्रत की कथा सुनें।
  9. अंत में शिव जी की आरती करके भोग लगाएं।
  10. फिर सभी में प्रसाद वितरित कर दें।

Image Gallery