Loading...

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का तो निफ्टी 25800 के नीचे आया; आज इन शेयरों पर रहेगी इन्वेस्टर्स की नजर

विश्लेषकों का कहना है कि हालिया तेजी के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, वहीं कुछ सेक्टर्स में नियामकीय बदलावों को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे माहौल में चुनिंदा शेयरों पर निवेशकों की खास नजर रहने वाली है।

AMC शेयरों पर रहेगी नजर

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड से जुड़े टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) फ्रेमवर्क में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का सीधा असर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों पर पड़ सकता है। मोतीलाल ओसवाल AMC, HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC और UTI AMC जैसे शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशक यह समझने की कोशिश करेंगे कि नए नियमों का कंपनियों की कमाई पर क्या असर पड़ेगा।

Axis Bank

एक्सिस बैंक ने Google Pay के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जुड़ा होगा और हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत कैशबैक या रिवॉर्ड मिलेगा। डिजिटल पेमेंट और क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में यह कदम बैंक के लिए पॉजिटिव माना जा रहा है।

NTPC Green Energy Ltd

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट में 37.925 मेगावाट सोलर कैपेसिटी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह 300 मेगावाट के खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट का पांचवां चरण है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की मजबूत मौजूदगी के चलते यह शेयर फोकस में रह सकता है।