Loading...

हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश, आज उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, हाई अलर्ट जारी

उस्मान हादी की मौत पर बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार ने आज एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है, साथ ही जनाजे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की गई है.. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर वहां हिंसा भड़क सकती है। बांग्लादेश अब जिहादिस्तान बनने की राह पर निकल पड़ा है। आज पूरे देश में जिहादियों का बोलबाला है, सड़कों पर जिहादियों का कब्जा है, वहां जिहादी जैसा चाहते हैं युनूस सरकार भी वैसा ही करती  है.. 

जानें पल पल के अपडेट्स...

10:51 AM

डेली स्टार ने कहा, डरेंगे नहीं, हम झुकेंगे नहीं

हिंसा प्रदर्शन के बीच डेली स्टार ने कहा है कि, हम ना डरेंगे ना झुकेंगे। डेली स्टार का कहना है कि बांग्लादेश में स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए यह सबसे काले दिनों में से एक था, जब देश के दो सबसे बड़े अखबार द डेली स्टार और प्रोथोम आलो पर हमला किया गया।

 

10:32 AM

हादी समर्थक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे

शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शनों के प्रमुख नेता उस्मान हादी के समर्थक आज बाद में होने वाली उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मानिक मियां एवेन्यू पहुंचने लगे हैं। उस्मान हादी की मृत्यु के बाद बांग्लादेश में अशांति फैल गई और 18 दिसंबर को राजधानी ढाका में दो अखबारों के दफ्तरों में आग लगा दी गई।

Image Gallery