Upcoming IPOs: ओरिएंट केबल्स, यशोदा हेल्थकेयर समेत ये 7 कंपनियां लाएंगी आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी
आईपीओ के जरिए कुल 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाने का अनुमान
बाजार सूत्रों के मुताबिक, इन सभी 7 कंपनियों द्वारा अपने-अपने आईपीओ से कुल 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड्स जुटाने का अनुमान है। सेबी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इन सातों कंपनियों ने अपने आईपीओ लाने के लिए मई से लेकर सितंबर के बीच सेबी के पास दस्तावेज जमा किए थे। दस्तावेजों की जांच के बाद सेबी ने 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें अपनी टिप्पणियां दीं। सेबी की भाषा में टिप्पणी का मतलब आईपीओ लाने के लिए मंजूरी देना है।
आईपीओ से 3000-4000 करोड़ रुपये जुटा सकता है यशोदा हेल्थकेयर
यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग से सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा किए थे। इस आईपीओ का आकार 3000 करोड़ रुपये से 4000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमाना है। इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने भी सितंबर में गोपनीय प्री-फाइलिंग के जरिए अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था। कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस प्रोवाइडर फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ का साइज 700 करोड़ रुपये है।
15 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुईं 2 कंपनियां
बताते चलें कि अभी 15 दिसंबर को ही वेकफिट और कोरोना रेमेडीज आईपीओ के जरिए घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं। इनके अलावा, दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का आईपीओ भी अभी हाल ही में बंद हुआ है और ये कंपनी 19 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है।
