ताइपे के मेट्रो स्टेशन पर स्मोक बम और चाकू से हमला, शख्स ने की 3 की हत्या , 9 लोग जख्मी, छठी मंजिल से कूदा हमलावर
ताबड़तोड़ लोगों पर किए हमले
हमलावर ने सड़क के दोनों तरफ स्मोक बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की और फिर बैग से तेज धारदार बड़ा सा चाकू निकालकर स्टेशन की तरफ तेजी से बढ़ा। जहां उसने ताबड़तोड़ लोगों पर हमले शुरू कर दिए।
3 की मौत और 9 लोग जख्मी
इस सिरफिरे ने कम से कम दर्जन भर लोगों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। ज्यादातर लोगों की गर्दन पर पर चाकू से हमले किए। सिरफिरे के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर ने छठी मंजिल से कूद कर दी जान
जब पुलिस ने इस हमलावर का पीछा किया तो ये एक डिपार्टमेंटल स्टोर में घुस गया। फिर पुलिस से बचने के चक्कर में स्टोर की छठी मंजिल से कूद गया। इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिरफिरे का नाम था चांग वेन
सिरफिरे ने इस तरह से हमला क्यों किया? इसका पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में सिरफिरे का नाम 27 साल का चांग वेन बताया गया है। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
