2025 के सबसे कमजोर पासवर्ड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यूज? हैक हो सकता है अकाउंट
साइबर सिक्योरिटी फर्म Comparitech ने 2025 के सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है, जिसमें 2025 में डेटा ब्रीच की वजह से लीक हुए 2 अरब से ज्यादा पासवर्ड को एनालाइज किया गया। इन पासवर्ड्स में से 10 ऐसे सबसे कमजोर पासवर्ड का पता चला है, जिसका इस्तेमाल लाखों यूजर्स ने किया था। ये नजीजे काफी चौंकाने वाले थे। इन पासवर्ड को हैकर आसानी से क्रैक कर सकते हैं। इनको क्रैक करने में हैकर्स को महज कुछ सेकेंड्स का समय लगता है।
2025 के सबसे कमजोर पासवर्ड
- 123456
- 12345678
- 123456789
- Admin
- 1234
- Aa123456
- 12345
- Password
- 123
- 1234567890
Compatitech ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुनिया के सबसे कमजोर पासवर्ड में से करीब 25% पासवर्ड ऐसे थे, जिनमें केवल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, 38.6% पासवर्ड ऐसे निकले हैं, जिनमें सीक्वेंस वाले नंबर जैसे कि 123 का यूज किया गया है। कई यूजर्स ने password, admin, qwerty, welcome जैसे आसान शब्दों का यूज किया है। ये पासवर्ड भी बेहद कॉमन हैं, जिन्हें हैकर्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में भारतीय यूजर्स ने India@123 जैसे पासवर्ड का सबसे ज्यादा यूज किया है।
कैसा होना चाहिए पासवर्ड?
साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी पासवर्ड में नंबर, लेटर और सिम्बॉल का इस्तेमाल करना चाहिए। इनके कॉम्बिनेशन से क्रिएट किए गए पासवर्ड सुरक्षित होते हैं, जिन्हें आसानी से क्रैक नहीं किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोई भी पासवर्ड अगर 12 डिजिट या इससे ज्यादा का होता है तो वो बेहद सुरक्षित माना जाता है। वहीं, 8 डिजिट से कम वाले पासवर्ड सुरक्षित नहीं होते हैं।
