अमेरिका में बड़ा हादसा, ईरान विरोधी रैली में घुसे ट्रक ने लोगों को रौंदा, रेजा पहलवी के कई समर्थक घायल
कैसे हुआ हादसा?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, लोग लॉस एंजेलिस के वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के बाहर जमा हुए थे। तभी ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन MEK का स्टिकर लगे एक ट्रक ने प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को कुचल दिया और तेजी से निकल गया। इस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
ट्रक पर लिखा था ईरान से जुड़ा संदेश
ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा राजनीतिक संदेश लिखा था जिसमें 1953 के तख्तापलट की भी चर्चा थी। घटना में शामिल ट्रक के किनारे पर लिखा था- "No Regime"। ट्रक पर लिखा था कि अमेरिका 1953 को मत दोहराओ। पुलिस ने लोगों को कुचलने वाले ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है।इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रक चालक पर हमला करने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने रोक दिया।
सेंट्रल पेरिस में मार्च
आपको बता दें कि ईरान में बेरोजगारी और भुखमरी के खिलाफ जारी प्रोटेस्ट की गूंज अब दूसरे देशों में भी सुनाई देने लगी है। रविवार को हजारों लोगों ने ईरान में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सेंट्रल पेरिस में मार्च किया। इस दौरान कई लोगों ने ईरानी राजशाही के झंडे लहराए। भीड़ में शामिल कुछ लोगों के हाथों में इज़रायल और अमेरिका के झंडे भी दिखे। ये लोग ईरान में निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी की सत्ता में वापसी के पक्ष में हैं।
