Loading...

प्रयागराज माघ मेले में दूसरे दिन फिर लगी भीषण आग, सेक्टर 4 के शिविर में टेंट जलकर राख

प्रयागराज माघ मेले में बुधवार शाम को फिर आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग संगम लोअर स्थित ब्रह्माश्रम के शिविर में लगी है। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 2 टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

सेक्टर 5 के शिविर में भी लगी थी आग

इससे पहले मंगलवार को सेक्टर 5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगी थी। शिविर से उठ रही आग की लपटें दूर तक नजर आ रही थी। इससे 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। शिविर में करीब 50 कल्पवास थे, जो जान बचाकर भागे। आग की लपटे देख लोग वहां से भागने लगे। आनन-फानन में सूचना मेला प्रशासन तक पहुंचाई गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। 

नारायण धाम शिविर में एक भी टेंट नहीं बचा

नारायण धाम शिविर में कुल 15 टेंट थे। इनमें 50 से ज्यादा कल्पवासी रहे रहे थे। आग लगने के बाद शिविर में एक भी टेंट नहीं बचा है। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के खास सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।