Loading...

आंध्र प्रदेश में हुआ ट्रेन हादसा, विजयवाड़ा से तिरुपति जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से ट्रेन हादसे की एक खबर सामने आ रही है जहां एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरियों से नीचे उतर गए। इस खबर की जानकारी मिलने के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेलवे ट्रैक डैमेज हो गया है जिसे अब ठीक करने की कोशिश की जा रही हैं। पटरी के डैमेज होने के कारण उस रूट पर आवाजाही करने वाली कुछ ट्रेनों में रुकावट आने की संभावना जताई जा रही है मगर इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

पहले कब हुआ था ऐसा कोई मामला

आइए अब आपको बताते हैं कि इस ट्रेन हादसे पहले कब और कहां कोई ट्रेन हादसा हुआ था या फिर होते-होते बचा था। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक ट्रेन हादसा होते-होते बचा था। दरअसल 2 जनवरी का शाम करीब 5 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस अटरिया क्षेत्र के नीलगांव रेलवे क्रांसिंग के पास से गुजर रही थी और तभी अचानक एक मवेशी उस ट्रेन से टकरा गया। उस टक्कर में मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ था। वहीं वंदे भारत ट्रेन के आगे वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा था मगर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। करीब 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन फिर से गंतव्य की तरफ रवाना हो गई।