Loading...

माघ मेले में सतुआ बाबा का जलवा, Defender कार के बाद काफिले में शामिल हुई Porsche कार

ताजा मामला ये है कि सतुआ बाबा के काफिले में Porsche कार भी शामिल हो गई है। इस कार की कीमत भी 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इससे पहले सतुआ बाबा के काफिले में लैंड रोवर की Defender कार शामिल हुई थी। वह भी करोड़ों की कार है।

सतुआ बाबा ने Porsche कार का विधि विधान से पूजन किया

सतुआ बाबा ने माघ मेला शिविर में पहुंची पोर्शे कार का विधि-विधान से पूजन किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान खाक चौक के अन्य साधु संत भी मौजूद रहे। लोगों ने कार को माला पहनाकर जयकारे भी लगाए। बता दें कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा माघ मेले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

कौन हैं सतुआ बाबा?

सतुआ बाबा काशी के पीठाधीश्वर जगतगुरु महामंडलेश्वर हैं। वह रे-बैन कंपनी का महंगा चश्मा पहनते हैं और चलने के लिए उनके पास पहले से लैंड रोवर की डिफेंडर कार है। इस डिफेंडर कार की कीमत दो करोड़ 85 लाख के करीब है। इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क को मिलाकर इसकी कीमत 3 करोड़ से ऊपर चली जाती है।

सतुआ बाबा इसलिए भी काफी चर्चा में रहते हैं क्योंकि वह महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि डिफेंडर और पोर्श कार किसके नाम पर खरीदी गई है।

हालांकि सतुआ बाबा अकेले ऐसे बाबा नहीं हैं, जो महंगी गाड़ियों से यात्रा करते हैं। उनसे पहले भी तमाम साधु-संत महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखे गए हैं। मीडिया में भी ये साधु-संत अक्सर चर्चा में रहते हैं।