भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद की कोठी में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों को भेजा गया, जानें पूरा मामला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि शंकर प्रसाद की कोठी में आग लगने की खबर सामने आई है। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि उन्हें 21 मदरटेरेसा क्रिसेंट रोड, रवि शंकर प्रसाद की कोठी में आग की कॉल मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया गया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
कमरे के बेड में आग लगी थी
सामने आई जानकारी के मुताबिक, रवि शंकर प्रसाद की कोठी में एक कमरे के बेड में आग लगी थी। आग की ये कॉल 8 बजकर 5 मिनट पर मिली थी। पहले कोठी नंबर 2 के नाम से कॉल आई थी। जब मामले की जांच की गई तो पता लगा कि घटना कोठी नंबर 21 की है जो रवि शंकर प्रसाद की है। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कमरे के अंदर बेड में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
