Loading...

बदमाशों ने व्यापारी को धक्का देकर गिराया, फिर स्कूटी और 4 लाख कैश लेकर हुए फरार; CCTV फुटेज आया सामने

दुकान से घर जा रहा था व्यापारी

भीलवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है। उसके मालिक नारायण दास मगनानी सोमवार रात अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। उन्होंने स्कूटी में करीब 4 लाख रुपये भी रखे थे। शास्त्री नगर में अपने मकान के पास पहुंचे, तभी दो बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाश स्कूटी और पैसे लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शहर में नाकाबंदी करके अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं इस लूट के बाद शहर के व्यापारियों और आमजन में आक्रोश देखने को मिल रहा है और दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की शाम के समय ढीली व्यवस्था के कारण लुटेरों का हौसला बुलंद है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें व्यापारी के साथ हुई लूट की पूरी घटना कैद हो गई है।