Loading...

UGC NET 2025 आंसर-की इस तारीख तक हो सकती है घोषित, जानें कैसे और कहां कर सकेंगे चेक

जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार,  यूजीसी नेट 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 15 जनवरी 2026 तक जारी की जाएगी। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

कैसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने आंसर-की खुल जाएगी। 
  • अब उम्मीदवार इसे चेक करें और फिर डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

आधिकारिक नोटिस के लिए सीधा लिंक 

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, प्रोविजनल आंसर-की जारी होने पर, उम्मीदवार अपने जवाबों के साथ क्वेश्चन पेपर देख पाएंगे और उन्हें तय शेड्यूल के अंदर, बताए गए प्रोसेस के अनुसार अपनी आपत्तियां सबमिट करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को हर चैलेंज की गई आंसर-की के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ऑनलाइन 200/- रुपये देने होंगे, जो वापस नहीं किए जाएंगे। तय समय के दौरान की चैलेंज लिंक के ज़रिए किए गए सिर्फ पेड चैलेंज पर ही विचार किया जाएगा। बिना किसी वजह/सबूत के, तय समय के बाद किए गए चैलेंज और बताए गए लिंक के अलावा किसी दूसरे माध्यम से किए गए चैलेंज पर विचार नहीं किया जाएगा।

बता दें कि UGC NET दिसंबर परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार NTA UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें।